श्रीपुर थाना क्षेत्र के दीवान परसा शिव मंदिर और दो दुकानों में बीती रात करीब 11 बजे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर के दानपेटी में चढ़ावा के रूपये को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। वही पान की दुकान से 5000 रूपये नगद और सामानों की चोरी कर ली। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। लोगों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया।