दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र में सोमवार को हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान रतुली गांव के रहने वाले विमलेश मौर्य के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विमलेश अपने अन्य साथियों के साथ गोल चंपा गांव में लेंटर डालने के लिए जा रहा था। इसी दौरान डभौरा गांव के पास हाई टेंशन लाइन की चपेट में मशीन आ गई और उसमें करंट दौड़ने लगा।