बदायूं के थाना कुंवरगांव क्षेत्र के हरनाथपुर गांव में आशीष की डेढ़ साल की बच्ची सौम्या घर पर खेल रही थी। मां घरेलू कार्य कर रही थी। अचानक खेलते खेलते बचँची पानी के टब पर पहुंच गई और फिर पानी के टब में डूब कर सौम्या की मौत हो गई। मां ने जब देखा तो शोर मचाया। परिजन मौके पर पहुंचे और बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।