वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी, प्रदीप, को गिरफ्तार किया है। पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद सेंट्रो कार रिंग रोड से शिवाजी कॉलेज रोड की ओर अवैध शराब की सप्लाई के लिए जा रही है। इसके बाद इंस्पेक्टर राजेश मौर्या की अगुवाई में एक टीम ने शिवाजी कॉलेज रोड पर जाल बिछाया। तलाशी में 10 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई।