खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मनियरा स्थित भारत पैट्रोलियम पैट्रोल पंप पर उमिले गांव निवासी युवक ने पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय तेल घटतौली का आरोप लगाया। वहीं जब युवक ने मैकेनिक बुलाकर गाड़ी का तेल निकलवाया तो तेल कम निकला। सूचना पाकर बाट माप विभाग के अधिकारी ने मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे पेट्रोल पंप की एक नाजिल को सील कर दिया। जांच में जुटे अधिकारी।