सीतामढ़ी डूमरा थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव में देर रात श्वेता स्टूडियो मिकसिंग लैब के फिछली दीवार को सेन फ़ॉर कर लाखो की संपत्ति लूट कर हुआ फरार,जमीन का ओरिजनल दस्तावेज सहित बैंक का पासबुक सहित विभिन्न समान गायब,लैब के संचालक जलंधर कुमार यादव देर रात गेंहू में पानी पटाने गया उसके बाद कि घटना है।मौके पर पहुंची 112 पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।