बरेली के सैटलाइट बस अड्डे पर ईको चालकों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों पर दबंगों द्वारा मारपीट पैसे छीनबाने के गंभीर आरोप लगाए हैं और पूरे मामले की शिकायत एसएसपी बरेली अनुराग आर्य से बुधवार समय लगभग दोपहर के 3:00 बजे की है आपको बता दें पूरे मामले में ईको उनके साथ कई बार मारपीट हो चुकी है एक चालकों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया।