थाना कोतवाली क्षेत्र के हिंद टॉकीज के पास गाड़ी का AC सही न होने पर मिस्त्री से की शिकायत,मिस्त्री ने की मारपीट। विकास ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी का AC सही करवाया था लेकिन वह AC सही नहीं हुआ। जिसकी शिकायत मिस्त्री से की तो उसने मारपीट की।