बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रूपईडीह प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज बाबागंज दीपक सिंह ने सोरहिया में घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़ने का प्रयास करते हुए अभियुक्त रियाज पुत्र रिजवान निवासी थाना नवाबगंज को गिरफ्तार किया इस संबंध में थाना स्थानीय पर धारा 331 (4) 305(क)62 317 पंजीकृत कर बहराइच न्यायालय सदर रवाना किया।