नाग महाराज मंदिर परिसर भानपुरा में 1 माह से जारी भन्डारे की हुई पूर्णाहुती,श्रद्धा पूर्वक मान मनुहार करके बाबा रामदेवजी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं ने नगर भानपुरा के गांधी सागर मार्ग स्थित नाग का चबूतरा के नाग महाराज मंदिर उत्थान कल्याण समिति द्वारा विगत 1 माह से चल रहा बाबा रामदेव जी के विशाल भंडारे में प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों ने प्रसादी लाभ लिया।