राजधानी शिमला के टूटू क्षेत्र के शिवनगर में आज भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई। अचानक हुए भूस्खलन से कई गाड़ियां मलबे में दब गईं, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई हैं।