मानपुर बिजौरी सड़क मार्ग मे आईटीआई के आगे बनबेई नदी के किनारे दुलहरा के जंगल मे एक युवक एवं एक युवती का शव मिला है।घटना की सूचना पर थाना मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची है जहां शव की पहचान मनीष साहू पि.संतोष साहू निवासी बरबसपुर मानपुर हाल निवासी मैर टोला दुलहरा एवं मनोरमा बारी पि.अनिल बारी वार्ड क्र.3 सिगुड़ी मानपुर के रूप मे हुई है।