एनएच 707 कुड्डू के समीप भूस्खलन होने के कारण बंद जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच रोड में दोनों तरफ से लंबी कतारें लग गई। वही इस बीच लोगों द्वारा स्वयं किया जा रहा रोड को खोलने का कार्य। वहीं सोमवार 11 बजे के आसपास SHO जुब्बल चेतन चौहान ने कहा की। बरसात के मौसम में खतरा बना रहता हैं संभलकर यात्रा करें।