केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 13 सितम्बर मुरैना दौरे को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था बदली है।सुबह 11 से शाम 6 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा और MS रोड पर ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। अम्बाह,पोरसा,दिमनी से आने वाले वाहन रामनगर चौराहा से रेलवे स्टेशन जाएंगे,जबकि जौरा,कैलारस,सबलगढ़ से आने वाले वाहन नैनागढ़ रोड होते हुए पहुंचेंगे।