टेहटा थाना की पुलिस ने विभिन्न मामलों में थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में इश्तिहार का तमिल करवाया है। रविवार की शाम 5 बजे मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि टेहटा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के टेहटा रजायन निवासी अकलू शर्मा, सुगाँव गांव निवासी मिथुन मांझी, समेत कई लोग के घर पर इश्तिहार चिपकाया है।