सुलतानपुर। जिले के विकास खंड बल्दीराय के पूरे नेवल सिंह गांव स्थित बाबा दुलदुल दास कुटी पर हर साल लगने वाला ऐतिहासिक मेला इस बार भी धूमधाम से संपन्न हुआ। महा रविवार के अवसर पर आयोजित यह मेला पिछले 100 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है, जिसे बाबा दुलदुल दास की स्मृति में मनाया जाता है। मुख्य महंत बाबा बाल योगी महाराज योगराज जी ने बताया कि इस मेले की खासियत इस