हरिद्वार में लगातार जंगली हाथी आबादी में घुस रहे हैं। लालढांग गैंडीखाता मार्ग पर तीन हाथियों के आ जाने से यातायात प्रभावित हो गया। हाथियों के सड़क पर खड़े होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। करीब बीस मिनट तक मार्ग पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। हाथियों में एक बच्चा भी शामिल था। जंगली हाथियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।