चाचौड़ा ब्लॉक में लगातार सड़कों पर रहे गायों के एक्सीडेंट को लेकर 7 सितंबर को एसडीएम रवि मालवीय ने गो सेवक और अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम रवि मालवीय ने कहा, क्षेत्र की गौशालाओं की संख्या, गायों की क्षमता और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। नेशनल हाईवे 46 के अधिकारियों को भी बैठक में निर्देश दिए है। गौशालाओं और गायों के इंतजाम को लेकर निर्देश दिए गए।