अयोध्या धाम से आज एक पवित्र यात्रा का शुभारंभ हुआ। केरल मार्गदर्शक मंडल के प्रतिनिधि श्रीमन उन्नी विगत वर्षों की भांति श्रीराम जी की दिव्य ज्योति और बहुविधि पूजित चरण पादुका को लेकर सड़क मार्ग से केरल के लिए प्रस्थान कर गए। इस अवसर पर स्वामी पूर्णानंद तीर्थपाद विशेष रूप से अयोध्या पहुंचे थे।