सीहोर: जिले के इछावर में दिगंबर जैन समाज ने निकाला भव्य चल समारोह।बड़ी संख्या में जिन समाज के लोग हुए शामिल।जिले के इछावर में दिगंबर जैन समाज में पर्युषण पर्व के समापन अवसर पर चल समारोह निकाला जो इछावर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा, जिसमें जैन समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।