लक्सर से होकर चलने वाली ट्रेन अब अक्टूबर महीने में दिपावाली, भैया दूज और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेल विभाग ने तीन नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। इनमें एक तेल अमृतसर से कटिहार, दूसरी चंडीगढ़ से पटना और तीसरी अमृतसर से छपरा तक चलेगी। तीनों गाड़ियां लक्सर-रुड़की-स्टेशन होकर गुजरेगी।अक्टूबर महीने में कई त्यौहार एक साथ पड़ रहे हैं।