जिले के बड़गड़, रमना, रमकंडा सहित जिले के प्रखंड के सालो गांव में बुधवार को दोपहर करीब 2बजे परंपरागत धूमधाम से कर्मा पूजा का आयोजन किया गया।इस दौरान विभिन्न अखरा में दर्जनों गांव से आये ग्रामीणों ने पारंपरिक वस्त्र पहनकर मांदर और नगाड़े की थाप पर लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक मडलियों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को खास बना दिया।