जंक्शन पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी अभियान की निरंतरता में कार्रवाई करते हुए 30.38 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल बाइक भी जब्त की गई है। जंक्शन थाना प्रभारी ने बताया कि थाना स्तर पर गजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया।