मंदसौर जिले के चिरमोलिया एवं धुंधडका में नेत्रदान करने को लेकर लोगों में फैलाई गई जागरूकता एवं जिला अस्पताल परिसर में मित्र कार्यक्रम के निक्षय अंतर्गत मरीज को पोषण आहार वितरित किए,मंदसौर जिला अस्पताल के सीएमएचओ जीएस चौहान ने कहां की मरने के बाद आपकी आंखें दान कर दीजिए नेत्रहीन के काम आ जाए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है,