बरारी थाना कांड संख्या 283/2025 तहत दर्ज हत्याकांड मामले में फरार चल रहे दो आरोपी ने पुलिस की दबिश में आकर बरारी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसको लेकर बरारी पुलिस ने गुरुवार की संध्या लगभग 06 बजे सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि बरारी थाना कांड संख्या 283/ 2025 के हत्याकांड मामले में दो फरार चल रहे हैं अभियुक्त पुलिस के दबिश में आत्मसमर्पण किया।