पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत नगीना होडल रोड़ पर गांव चांदनकी के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने बाइक सवार बहन–भाई को टक्कर मार दी। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जो सड़क के नीचे उतरकर एक पेड़ से टकराकर रुकी। इस हादसे में घायल हुए ITI छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बहन ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई।