आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुर्था थाना की पीएसआई रिंकु कुमारी ने स्थानीय बैंकों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेट बैंक, बिहार ग्रामीण बैंक व यूनियन बैंक पहुंचकर उन्होंने सीसीटीवी कैमरों और सायरन की स्थिति देखी तथा सुरक्षा गार्डों से जानकारी ली। पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों की भी जांच की गई। पीएसआई ने बैंक कर्मचारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।