हॉस्टल से 4 नाबालिग मूक-बधिर बच्चे दीवार फांद कर भाग निकले। 5 किमी दूर किसान ने बच्चों को सुनसान इलाके में घूमते देखा तो शक हुआ। नाम-पता पूछा तो बच्चे कुछ बोले नहीं। हाथों से इशारे करने लगे।इस पर किसान ने गांव के वॉट्सऐप ग्रुप में बच्चों के फोटो डाले और मैसेज सर्कुलेट कराया कि बच्चों की जानकारी किसी के पास हो तो परिजन इन्हें लेने आ जाएं।