चचाई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रकरण क्रमांक 1138/22 के वारंटी शंमू सिंह गोंड पिता स्व. राम सिंह गोंड निवासी खुदराटोला चिल्हारी, विशेष प्रकरण क्रमांक 145/25 के वारंटी नरेंद्र साहू पिता सुदर्शन साहू निवासी धिरोल, एवं प्रकरण क्रमांक 191/23 के वारंटी अशोक कुमार गुप्ता पिता खाटू गुप्ता निवासी संजय नगर रेलवे लाइन के पास चचाई शामिल हैं।