उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रो का दौरा कर किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से सेब उत्पादन में कार्य कर रहे कृषकों का उत्सवर्धन किया और उनके प्रयासों की सराहना की। राजेश तिवारी ने कहा कि पौड़ी जनपद में किसान सेब की खेती में लगातार बेहतर काम कर रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि हो रही है।