शाहजहांपुर थाना की पुलिस ने पिछले पांच महीना से फरार पास्को एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी गोपनीय सूचना के आधार पर नालन्दा जिले के चिकसौरा गांव के बगल के एक गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी एरई गोपाल टोला निवासी विकास कुमार है। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी का पिता होमगार्ड का जवान है तथा ट्रैफिक में तैनात है।