वर्षा से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के बैनर तले किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। पिछले दिनों हुई ताबड़तोड़ वर्षा के चलते मोहम्मदपुर आमद, मतौर, खिदौड़ा, झलावा, समेत कई गांव के खेतों में पानी भर गया था।