लोहरदगा जिला के चितरी अंबा टोली में दो नन्हीं बच्ची की मां गांव के ही एक महिला के साथ बकरी घरेलू जानवर चरवाही करने खेत तरफ गई हुई थी इसी दरमियान आसमानी बिजली के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है। मंगलवार शाम 6:45 में मृत्यु हुई महिला पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौ सौंप दिया गया।