कैमरून से झारखंड के 17 मजदूर वतन लौटे अफ्रीका के कैमरून में फंसे 19 प्रवासी मजदूरों में से 17 सोमवार को वतन लौट आए। मजदूरों को महीनों से वेतन नहीं मिल रहा था और खाने-पीने की समस्या हो गई थी। सोशल मीडिया पर गुहार लगाने के बाद सरकार व समाजसेवी सिकंदर अली की पहल से उनकी घर वापसी संभव हो सकी। शेष 2 मजदूर 26 अगस्त को लौटेंगे।