कटनी की मिसिंग गर्ल एडवोकेट अर्चना तिवारी को 13 दिन बाद बुधवार को सकुशल जीआरपी ने परिजन के सुपुर्द कर दिया। अर्चना तिवारी उसके पुराने क्लाइंट तेजेंदर सिंह की मदद से 7-8 अगस्त रात करीब 12 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन पर उतरकर आउटर साइड 12 बंगला होते हुए दोस्त सारांश जैन के साथ भागी थी।जिसका वीडियो बुधवार शाम 6 बजे सोशल मीडिया पर सामने आया है।