राज्य संपोषित +2उच्च विद्यालय चींटीमिटी के प्रधानाचार्य लुडु जमुदा के आग्रह पर चींटीमिटी केनारा बैंक शाखा के प्रबंधक सोमा बनारा ने खुद विद्यालय जा कर खाता नहीं खुले बच्चों का खाता खोलने का काम किया, इस दौरान उन्होंने बैंक से जुड़ने का लाभ के बारे बच्चों को बिस्तार से जानकारी दी, साथ ही उन्हें कहा की अपने घर के अगल बगल किन्ही का भी खाता नहीं खुला तो खोल ले