हदारी में 90 बच्चियों के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को के.एन. प्लस टू स्कूल में आयोजित समारोह में कुल 90 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। इसमें मध्य विद्यालय हदारी की 34, बोंगा की 32 तथा डुमरोंन मध्य विद्यालय की छात्राओं को साइकिल मिली। साइकिल पाकर बच्चियों में है।