नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर मैव में याकूब खान का परिवार रहता है। याकूब खान ने बताया है कि 26,08,2025 समय करीब 7:30 के आसपास में याकूब खान का पुत्र तालिब दुकान से सामान लेने के लिए गया था। रास्ते में पहले ही घात लगाए खड़े गुलफाम, इमरान, जीशान, अकरम ने धारदार हथियार से तालिब पर हमला कर दिया। घायल को नगर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।