अरवल थाना क्षेत्र स्थित नहर में औरंगाबाद के एक युवक की कार बुधवार को अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में कार पर सवार एक युवक डूब गया जबकि दूसरा युवक किसी तरह बाहर निकला और ग्रामीणों को बुलाया। लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी और कार सवार उसका दोस्त नहर के बहाव में लापता हो गया। ग्रामीणों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा।