पार्वती बांध में जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण शुक्रवार को प्रशासन ने बांध के चार गेट खोल दिए। प्रत्येक गेट को 2-2 फीट तक खोला गया है, जिससे बांध से कुल 4401.52 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध का जलस्तर शुक्रवार को 223.20 मीटर पर पहुंच गया, जो कि इसकी कुल भराव क्षमता 223.41 मीटर से मात्र 0.21 मीटर कम है। जलभराव की सीमा के करीब पहुंचा जलस्तर पार्वती ब