रडावास गांव की मुख्य नदी में पानी के तेज बहाव से अनेकों जगह पर खड्डे पड़ चुके और रोजाना हादसे हो रहे और वाहन वाले चोटिल हो रहे,हादसे पे हादसे हो रहे, ग्राम वासियों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही, स्थानीय ग्रामीणों ने मारवाड़ विधायक एवं प्रशासन से नदी पर शीघ्र प्रभाव से पुल बनाने की मांग उठाई।