ग्वालियर केंद्रीय कारागार से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 16 कैदियों को रिहा किया गया। सभी हत्या के मामले में दोषी थे और 20 साल की सजा काट रहे थे। इनमें से ज्यादातर ने 14 साल से अधिक समय जेल में बिताया था। अच्छे आचरण के चलते उनकी शेष सजा माफ कर दी गई। रिहा कैदियों में कोई महिला शामिल नहीं थी, जबकि एक कैदी पर झांसी में मामला दर्ज होने से उसे वहां भेजा गया।