बहेड़ी थाना में डायल 112 पर प्रतिनियुक्त ASI एजाज खां को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, SDPO बेनीपुर ने 21 अगस्त 2025 को रात्रि गश्ती का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एजाज खां को थाना के पास स्थित ब्लॉक भवन में ड्यूटी के समय सोए हुए पाया गया। कर्तव्य में घोर लापरवाही के इस आरोप पर, जांच प्रतिवेदन के आधार पर एजाज खां को निलंबित किया