झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भक्तों वाली गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने मंदिर के गेट पर बैठे तीन युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार्तिक नाम के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। जिसके बाद आज पुलिस के समझाने पर जाम खोल दिया गया है।