कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में साइबर सेल ने विशेष अभियान चलाकर एक माह में 115 गुम मोबाइल बरामद किए, जिनकी बाजार कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। इनमें आईफोन, वनप्लस, सैमसंग जैसे महंगे मोबाइल शामिल हैं। गुम मोबाइलों की वापसी के लिए आज शनिवार सुबह 11 बजे पुराने एसपी कार्यालय में समारोह आयोजित कर मोबाइल उनके स्वामियों को लौटाए गए।