उपमंडल गगरेट में हुई भयंकर बरसात से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। बरसात से 83 घरों से छत छिन गई जबकि 41 पशुशालाएं टूट गई हैं। कई ग्राम पंचायतों में रास्ते बह गए हैं। भारी बरसात से लोक निर्माण विभाग को करीब ₹9 करोड़ का नुकसान हुआ है तो वहीं जल शक्ति विभाग को करीब ₹20 करोड़ की चपत लगी है। SDM सोमिल गौतम ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि लोगों को राहत राशि दी जाएगी।