परिहार की पूर्व प्रत्याशी रितु जायसवाल के आमरण अनशन के बाद प्रशासन ने परिहार प्रखंड के 27 पंचायतों में 27 टैंकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति की सूची जारी कर दी है। साथ ही लेफ्ट आउट टोले में IM-2 हैंडपंप लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।जायसवाल ने कहा कि जनहित की मांग पर प्रशासन को झुकना पड़ा,यही लोकतंत्र की खूबसूरती हैं।