शेखपुरा जिला से इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए सोमवार सुबह 8 बजे पटना रवाना हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन सड़कों पर उतरे और यात्रा में शामिल होने वालों का उत्साह बढ़ाया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि शेखपुरा से 5000 से अधिक लोगों ने यात्रा में भाग लिया।