संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा-2024 में 530 वां रैंक हासिल करने वाली मेराल प्रखंड के अकलवानी गांव की छाया कुमारी शुक्रवार को अपने घर पहुंची। छाया ने अपने गांव की पहले UPSC पास करने वाली लड़की है ,उसने क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। ऐसे में छाया को गढ़वा पहुंचने की सूचना पर परिवार जनों के संग गांव समाज के लोगों ने ढोल-तरसा लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुच कर