बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला रफैयतगंज निवासी दद्दू के घर से अज्ञात चोरो द्वारा 70 ग्राम सोने के जेवरात और चांदी के आभूषण चुरा ले जाने का मामला झूठा निकला।उस समय दद्दू ने लगभग 11 से 12 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लेजाने की बात बताई थी। अब पुलिस ने इस मामले का शनिवार दोपहर लगभग 3:30 बजे खुलासा कर दिया है और दद्दू ने स्वयं बताया है की माल चोरी नहीं हुआ है